मंगलवार, 4 अगस्त 2015

सुबह शाम भगतो पुकारो बाबा का नाम


सुबह शाम भगतो पुकारो बाबा का नाम ,
रोज करो चरणों में बाबा को प्रणाम,
दुनियां में सच्चा है बाबा का नाम ,
बाबा का नाम तुम्हें दुनियां से क्या काम ,
सुबह शाम भगतो पुकारो बाबा का नाम
हो कौन जाने बाबा कब आ जाए,
जब बाबा आए तो दुःख हर जाए ,
बाबा का लो नाम तुम्हें दुनिया से क्या काम,
सुबह शाम भगतो पुकारो बाबा का नाम,
हो कौन जाने ये जीवन कब ढल जाये,
क्यों न दो पल बाबा के चरणों में बिताए,
कियों न हम करलें बाबा का ध्यान ,
बाबा का लो नाम तुम्हें दुनिया से क्या काम,
सुबह शाम भगतो पुकारो बाबा का नाम
जय भोले बाबा
 —

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें